Type Here to Get Search Results !

Top 55+ Majakiya funny shayari | मजाकिया फनी शायरी

Majakiya funny shayari


मजाकिया फनी शायरी | Majakiya funny shayari





तुझसे बातें मेरी चंद हो जाए
अगर हम-तुम एक कमरे में बंद हो जाए


तेरी निगाहों के तीर
चले मेरे सीने के आर-पार



बिना सीखे चला रही थी साइकिल,
टक्कर हम से होनी ही थी,
गालियों की जगह सुना दी शायरी,





हम तनहा ही चले थे ज़िंदगी का दही जमाने,
बूंदियां मिलती गयीं… रायता बनता गया।





हम उसके इश्क में
इस कदर चोट खाए हुए हैं,
कल उसके बाप ने मारा था
आज भाई आये हुए हैं।





बहुत खूबसूरत हो तुम फूल की तरह,
खुद को दुनिया कि नजर से बचाया करो,
सिर्फ आँखों में काजल ही काफी नहीं,
गले में नीम्बू-मिर्ची भी लटकाया करो।





हमने तुझे नदी समझा लेकिन
तू नाली निकली
ऊपर से तो तू थी ही काली
दिल से भी काली निकली।





एक बूँद से कभी सागर नहीं बनता,
रात दिन रोने से मुक़द्दर नहीं बनता,
पटाना है तो पूरा गर्ल्स-होस्टल पटाओ,
एक लड़की पटाने कर कोई सिकंदर नहीं बनता!!





जब कभी धोखा मिल जाता है प्यार में,
जिंदगी में एक उदासी छा जाती है,
सोचते हैं छोड़ देंगे इस ज़ालिम दुनिया को,
पर तब तक दूसरी पसंद आ जाती है।



जैसे निम्बू पानी में निम्बू जरुरी है
वैसे ही दोस्ती में बेइज्जती जरुरी है




मेरे सामने अच्छे-अच्छे पानी भरते हैं,
क्योंकि सरकारी नल हमारे घर के सामने हैं।



ठंड बढ़ने लगी हैं,
कृपया सावधानी बरतें,
हम पहले से ही 135 करोड़ हैं।






मेरी सारी खताएंमाफ़ कर दो ऐसे,,,,मैं किसानों का कर्ज तुम सरकार हो जैसे!



मोहब्बत क्या होती है मालूम नहीं था, बस एक पागली मिली, और जिन्दगी , सत्यानाश हो गयी…!!



मोहब्बत में अक्सर बवाल होता है तुम्हारा फ़ोन कहाँ था बस यही एक सवाल होता है….



मोहल्ले की मोहब्बत का भी अजीब फ़साना है ! चार घर की दूरी है ओर बीच मे सारा जमाना हें !

ये आसमान इतना क्यों नीला है, ये पानी इतना क्यों गीला है, ये फूल इतना क्यों पीला है, हमे तो लगता है आपका स्क्रू शुरू से ही ढीला है।



लडकी दिल से अच्छी होनी चाहिए… अप्सरा तो पेन्सिल भी होती है…



सर्दी की आड़ में , उम्र ढल रही है। और लोग कह रहे हैं , कि ठंड बढ रही है।



सर्दी मे भी गर्म हवा जैसी है उनकी मुहब्बत बिल्कुल दवा जैसी है।



हम आपको इस कदर चाहते हैं, जिसे देख कर दुनिया वाले जल जाते हैं, वैसे तो हम हर किसी को उल्लू बनाते है, लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते हैं।





बहुत बढ़िया हुआ जो whatsapp की भाषा हिंदी में नही है।
नही तो Last Seen की जगह अंतिम दर्शन होते सबके।

पति : करके विवाह जान आफत में आई भगवान।
बदन का रोम रोम बन गया है गुलामी का सामान।।
पत्नी : सामान तो खूब लाई मायके से घर तुम्हारे पति।
सामान के साथ लाये मुझको फिर भी तुम हो दुःखी।।



प्रेमिका : तुम से दीवानगी भरी मेरी हर अदा है।
अमीर से लेकर फ़क़ीर भी फ़िदा है।।
पत्नी : फ़िदा विदा कुछ नहीं केवल टाइमपास हो तुम।
गधे घोड़े सब मिलकर खाएं वो घास हो तुम।।





इश्क़ के एग्जाम में मेरे साथ हो गई हद्द।
एक्सपायर हुई गर्लफ्रेंड, एग्जाम हुआ रद्द।



हमने कहा उनसे जानेमन
आज तुम पर प्यार आया है।
उसने कहा घबराने की जरुरत नहीं
आने दो हरिद्वार पहुंचा देंगे।।



कांग्रेस – माता पुत्र साथ मिलकर करेंगे बड़ा धमाल।
बीजेपी को बना देंगे कांग्रेस से भी छोटा रुमाल।
बीजेपी – हाल तो तुम अपना सुधारो, मत रहो वंशवादी।
कर रहे तुम साबित प्रतिपल कि हो तुम नकली गाँधी।।



ज्योतिष गणना के अनुसार
जो करेगा इस बार वैलेंटाइन पर
प्रेम प्यार के लिए प्रेमिका पर किस्स यूज़
उसके प्यार का उड़ जायेगा तुरंत फ्यूज



किस्स तो है जनाब
सिर्फ प्रेम प्यार का रास्ता
समझ बैठे फिर भी नादान
सेहतमंद बने रहने का नाश्ता




हो गई अच्छी खासी ज़िन्दगी अपनी
देखो जी कम्बख्त शादी में तब्दील
बस बात जो मानी उसकी
झाड़ी के पीछे आके गले मिल





उसका झूठा प्रॉमिस आज सामने आया
बोली थी दिल में मोहब्बत तेरे लिए अच्छी खासी
आज जब भी करता हूँ उसे याद
तो आये कभी उबासी कभी आये खांसी







प्यार के बिना ज़िन्दगी वैसी ही है।
जैसे बिना पेट्रोल के स्कूटर।







इंसान चाहे कितना भी जोर से गिरा हो।
फिर भी सामने जरूर पूछेगा कि, कहीं लगी तो नहीं?
अब कोई गिरा है। तो लगेगी ही ना। इसमें पूछने वाली कौन सी बात है।


कुछ लोगों का समझ नहीं आता
इंसान है या गुपचुप
हर बात पे मुंह फुला लेते हैं


दिल और पसीना जब आ जाता है
तभी पता चलता है कि ये आ चुका है



जैसे बिना चाय की पत्ती के बगैर चाय नहीं बन सकती।
वैसे ही कोई बीमार व्याक्ति “दवा ली तुमने” सुने बिना ठीक नहीं हो सकता।


कोई भी पति अपनी पत्नी को, बिना घर के कामों में हाथ बटाए खुश नहीं रख सकता।




हमेशा दूसरों की बुराई करने वाले लोग मक्खी की तरह होते हैं। मक्खी सुंदर त्वचा छोड़, सिर्फ घाव पर बैठती है।

कुछ लोग खुद तो कुछ करके नहीं दिखते, लेकिन सलाह ऐसे देंगे। जैसे कितना बड़ा नाम कमाया हो।

तेरी लाइफ में कोई गम ना हो
तेरी मुस्कान कभी ना हो
ऊपर वाला तुझे वो आइटम दे
जो कैटरिना से कम ना हो

किसी का भरोसा कर कभी तोडना नही
वायदा कर किन्ही से तोडना नहीं
अगर कोई तोड़े तुम्हारा दिल तो
उसके हाथ पैर यू ही छोड़ना नहीं

लैला की शादी मे गजब हो गया,
मजनू इता नाचा कि लगड़ा हो गया।

अगर तू छत पर नही आती तो मै मजनू ना होता
तुम पत्थर नहीं ठोकती तो मै काना नहीं होता।



जब तुम सफेद ड्रेस में बिंदी लगाती हो
माँ कसम एम्बुलेंस लगती हो
वों मरीजों को लेकर जाति हो
तुम मरीज बना देती हो

ताज किसी के लिए बेहद ख़ास है
किन्ही के प्यार का ये भगवान है
हमारे लिए तो ये महज बकवास है
क्योंकि रोज बदलती हमारी मुमताज है’


कौन कहता है की दोस्त हर
मुसीबत मे साथ नहीं होते है,
जहा भी दोस्त साथ हो
वहा कोई न कोई काण्ड ज़रूर होते है।?


ओह मेरे दोस्त तू कितना अजीब है,
फिर भी तू मेरे दिल के बहुत करीब है।




मुझे शब्दों से ज्यादा गुजलबंदी पसंद है,
कैसे बताओ दोस्त मुझे तेरी शकल से ज्यादा तेरी बंदी पसंद है।?




मेरा एक दोस्त था
उसने भी एक बंदी से बहुत प्यार किया था,
मेरी हस्सी वहा छूटी
जब उसकी बंदी ने बाद मे कहा मेने तो मजाक किया था।??