Type Here to Get Search Results !

खतरनाक attitude शायरी | Top best Khatarnak attitude shayari 2023 latest updated

Whatsapp status खतरनाक attitude शायरी | Attitude shayari खतरनाक attitude शायरी

बोले तो इसमें आपको पढ़ने को मिलेगा. एकदम खतरनाक एटीट्यूड शायरी जोक एकदम आपको हिला डालेगा तो आपको पढ़ने को मांगता तो आप इधर से व्हाट्सएप स्टेटस खतरनाक एटीट्यूड शायरी झकास झकास पड़ता.

आप सब अपने आप में मगन रहते हैं, और हर किसी के अंदर एटीट्यूड भरा भरा रहता है. हर कोई अपना एटीट्यूड अपने व्हाट्सएप डीपी स्टोरी डालकर दिखाना चाहते हैं और उन्हें जरूरत होती है खतरनाक एटीट्यूड शायरी यह जरूरत हमने इस पोस्ट में आप लोग का शेयर किया है. बेस्ट टॉप खतरनाक एटीट्यूड शायरी जो कि आपको हिला डालेंगे.

Royal खतरनाक attitude शायरी | Badmashi खतरनाक attitude शायरी

best Khatarnak attitude shayari


अंधेरों में जो रोशनी भर दे ,
ऐसा चिराग हैं हम ,
वीरानों में भी जो बहार कर दे ,
ऐसा दिलबाग हैं हम।



तरसती हैं लहरें सागर की
हमें बाहों में भरने को ,
हमें भी ख्वाहिश है मेरे ग़ालिब
उनकी सरजमीं में उतरने को।



मार के दो पैग R.S का
वो हमसे सवाल करते हैं ,
मत रहना अँधेरी गलियों में ,
क्योंकि मोहल्ले में अपने नाम के मशाल जलते हैं।



Attitude के बाजार में जीने का अलग ही मजा है,
लोग जलना नहीं छोड़ते और हम मुस्कुराना।




मिटटी का दीया और
पानी की सुराही ,
आते हैं जब औकात में हम
तो मचती है फिर तबाही।



सुबह कैसी भी हो यारों
लेकिन हम शाम से जाने जाते हैं,
लोग कहते हैं अरमान मुझे
लेकिन हम अपने मुक़ाम से जाने जाते हैं।



लेकर मेरा नाम
ये पैगाम चलती है ,
मज़ा आता है तब
जब अपुन को देख के सबकी फटती है।



हमने सूरज को जलना और आसमां को झुकना सिखाया है।
ये ज़माना भी तरसता है गुफ्तगू को मुझसे यारों
क्योंकि हमने आँधियों को भी रुकना सिखाया है।


लुक तो अपना फ़ुल कातिल है,
और Attitude मे तो डिग्री हासिल है।



मुझे अपने दिल में न बसाना
क्योंकि यारों
छोटी जगहों पे रहने की मेरी आदत नहीं।।



समोसे के साथ मिर्ची तीखी लगती है ,
अपने Attitude के आगे
ऐश्वर्या रॉय भी फीकी लगती है।



इश्क में तेरे सनम, मुझे हद से गुज़र जाने दे ,
चाहते हैं हम भी क़यामत की औक़ात देखना ,
ज़रा उसे खुलकर तो आने दे।



पानी में जो आग लगा दे
ऐसा तेज़ाब हैं हम ,
जो पुरे गुलिस्तान को महका दे
ऐसा गुलाब हैं हम।



रहता है तू जिस शहर में
उस शहर का मै नवाब हूँ ,
तू सवालों से लदा है
लेकिन मैं अभी भी लाज़वाब हूँ।



सपनों के शहर में, ये दिल नए ख्वाब बुनती है
हम उनमें से हैं, जिन्हे मंज़िल खुद चुनती है।



जिसमें आरज़ू ना हो, वो इबादत ही क्या ?
जिसे हालात बदल दे वो आदत ही क्या।



हम वहां खड़े होते हैं,
जहां Matter बड़े होते हैं।



ज़माने को उल्फत और
ग़ालिब को कलाम दिया करते हैं ,
जितने पैसे लोग उड़ाते हैं
उतने तो हम टिप में दिया करते हैं।



जिंदगी में एक सबक मिला,
अकड़ में रहो, तो लोग औकात में रहते हैं

Khatarnak attitude shayari



मैं ज़माने की नहीं सुनता
कि ज़माना क्या कहता है।
मैं बस वही करता हूँ
जो मुझे अच्छा लगता है।।



नहीं डरता ज़माने से
कुछ भी कर गुजर जाने में।
अपनी एक शायरी ही काफी है यारों
सारी कायनात को झुकाने में।।



पब्लिक यारों अभी
इस हक़ीक़त से अनजान है ,
अपने फैबुलस लुक पे साला
पूरा स्टेट कुरबान है।



अरे तू क्या एमी जैक्सन है
जो इतना भाव खाती है ,
अबे जहां खड़े हो जाऊं मैं
अच्छे अच्छों की हाथ में आ जाती है।



शरीफ जब अपनी
शराफत छोड़ता है ,
बड़े बड़े तुर्रम खानों का
साला नस तोड़ता है।



बेख़ौफ़ ज़िन्दगी जीते हैं यारों
ये कोई जोक नहीं ,
कोई पूछकर तो देखे हमसे
इस अरमान को भी सस्ती चीज़ों का शौक नहीं।



मैं ये नहीं कहता कि मुझसे तुम डरो ,
लेकिन पब्लिक जो बोलती है, अपने बारे में
उसे इग्नोर भी मत करो।



मै वो कश्ती हूँ जिसे
तूफानों ने पाला है ,
अबे कौन क्या उखाड़ेगा मेरा
अपना दोस्त ऊपरवाला है।


माना कि मेरा अभी वक़्त खराब है ,
झुका दूंगा सारे ज़माने को
ये अपुन का जवाब है।

Top best Khatarnak attitude shayari



  •    तू  भले ही ब्लू आईस की तरह क्यूट दिखती हो, पर तू सुन्दर तब तक नहीं है जब तक की तेरे हीरो हम नहीं है❗
  •   ऐ पगली तू मेरे दिल को कैद करके मत कर, हम तो दिल के बादशाह है तेरे पिंजरे के पक्षी नहीं❗
  •     लड़की को हमेशा इज्जत देनी चाहिए, क्योंकि लाइन तो बिजली वाले भी दिया करते है❗
  •   पगली तूमुझे माफ़ कर दे तो लेट हो गयी, क्योंकि तेरे चककर में इस ग्रुप की क्यूट सी एडमिनिया सेट हो गई❗
  •    अगर बेवफाओं के सर पर सींग होते, तो मेरी वाली आज बारासिंगा होती❗
  •   मैं तो उसके इंतेज़ार में था और, वो किसी ओर के ही रंग में रंग चुकी थी. वाह रे आशिकी ❗
  •   कीमते ऊँची हो सकती है, ख्वाहिशों की, मगर खुशियाँ इतनी भी महँगी नहीं होती है. समझा की नहीं?❗
  •   आज सुबह एक महिला से चैटिंग हुई 🙈 महिल पहली चैटिंग में ही आई लव यू बोल गई 👉 हम तुरंत समंझ गए जे महिला नहीं कोई महिलाजयवर्धने है ❗
  •   सार्वजनिक या रेल के शौचालय में लड़की का नंबर लिखने वालों को फांसी होनी चाहिए साला एक भी नंबर सही नहीं होता❗❗
  •     जरूरी नही कि मोहब्बत में रोज बातें हो, खामोशी से एक दूसरे की DP देखना भी इश्क़ है❗❗
  •     बस घनघोर प्यार होने ही वाला था, कि उसने वाली Filter वाली  DP लगा दी ❗
  •   देख पगली दिल मेँ प्यार होना चाहिए, धक धक तो Royal बुलेट भी करती है ❗
  •  मोहब्बत रहे या ना रहे, कालेज की बेन्च पर तेरा नाम आज भी है ❗
  •   तीन ही उसूल हैं मेरी जिन्दगी के आवेदन, निवेदन और फिर ना माने तो दे दना-दन❗❗
  •   दुशमन सामने आने से भी डरते थे, और तू पगली दिल से खेल के चली गई❗❗
  •    ये इश्क़ करना छोड दिया यारो वरना,  हम तो आज भी पलट के देख ले तो.  लडकियाँ सोमवार के व्रत शुरू कर दे❗❗
  •     देख Bавy फोटो मेरी अच्छी है,  सोच मेरी सची है, लेकिन अब भी मैं तुझे पसंद नही आया तो स्वीटहार्ट अभी तु बच्ची है❗❗
  •    ये तो अच्छा है कि मेरे हर ख़्वाब पूरे नहीं होते. वरना मेरे दोस्त किस-किस को भाभी जी कहकर बुलाते❗❗
  •    आदत हमारी खराब नहीं, बस मै तो अपनी ज़िन्दगी थोड़ा रॉयल तरीके से जीता हूँ❗
  • सबसे खतरनाक शायरी"
  •    मेरी सोच और मेरी पहचान, दोनों ही तेरी हैसियत से ऊपर है❗




तेरे भाई का ये डिजायर
बहुत ही Grand है ,
अरमान ठाकुर ये सिर्फ नाम नहीं
एक Brand है।


दीवारों पर अपना नाम लिखना
मुझे मंजूर नहीं ,
अपना कारनामा ही ऐसा होता है
कि लोग चाहकर भी नहीं भूल पाएंगे।


Top Khatarnak attitude shayari


अगर जूनून है कुछ करने का तो कौन रोकता है ?
दूसरों की रगों में ब्लड दौड़ता होगा
मगर अपनी रगों में Attitude दौड़ता है


वीरानों में सावन की
बहार भर दूंगा ,
आग तो इतनी भरी है सीने में
कि जलते सूरज को भी मुटठी में धर लूंगा।



अगर कुछ पल के लिए सूरज
बादलों में छिप गया ,
इसका ये मतलब नहीं कि
सूरज डूब गया।



अफसानों में जब कभी भी
मेरा ज़िक्र होगा ,
ये वादा है मेरा तुझे ऐ ज़िन्दगी
ऐसे जिऊंगा कि इसे भी ,
मुझ पर फक्र होगा।



औरों की हरकत पर तो
पब्लिक पहुंचती है ,
अपना क़हर जहां बरसता है
वहाँ 108 पहुंचती है।


रास्तों की परवाह नहीं
मंज़िल से मुझे प्यार है ,
काटकर रख दूंगा जो आया सामने
तेरा भाई ऐसा हथियार है।

.

जहां बात से काम ना बने
वहाँ अपुन का मुक्का चलता है ,
तू फ़िकर ना कर
मार्केट में अपने नाम का सिक्का चलता है।



ज़िन्दगी एक आग का दरिया है
जहां रोज़ जलना है ,
मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता बे
ऐसी राहों पे तो मुझे रोज़ चलना है।